जन्म के साथ मिली बीमारी भी नहीं रोक पाई रास्ता योग में पाया मुकाम गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ने दिया न्यौता
मात्र तीन महीने की उम्र में अन्वी को ओपन हार्ट सर्जरी जैसी गंभीर प्रक्रिया का सामना करना पड़ा. 75 प्रतिशत आंतें खराब होने और कई शारीरिक सीमाओं के बावजूद परिवार ने हार नहीं मानी. योग को जीवन का आधार बनाकर अन्वी का सफर शुरू हुआ.