CM नीतीश की इफ्तार दावत बॉयकाट को JDU के प्लान ने कर दिया फेल इनसाइड स्टोरी

Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार का इमारत-ए-शरिया समेत 7 मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया तो जेडीयू ने इसे आरजेडी की साजिश बताया. हालांकि, सीएम नीतीश की इफ्तार दावत में मुस्लिम समाज के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही जिसे विपक्षी महागठबंधन में शामिल दलों को झटका कहा जा रहा है. आखिर जेडीयू नेताओं ने मुस्लिम संगठनों के लोगों को कैसे विश्वास में लिया और इफ्तार पार्टी को सफल बनाया, इसकी अंदरखाने की खबर आगे पढ़िये.

CM नीतीश की इफ्तार दावत बॉयकाट को JDU के प्लान ने कर दिया फेल इनसाइड स्टोरी