मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कौन सा काम कर दिया जो भावुक हो गए जेडीयू विधायक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कौन सा काम कर दिया जो भावुक हो गए जेडीयू विधायक
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने ऐसे सड़क निर्माण का ऐलान कि जेडीयू के विधाक भावुक हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं जो इसपर कुछ कहें. आइये जानते हैं आखिर क्या मामला है?
हाइलाइट्स मुजफ्फरपुर पहुंचे CM नीतीश कुमार ने किया सबहा -मरिचा रोड निर्माण का ऐलान. सड़क निर्माण की घोषणा से भावुक हो गये सकरा के जदयू विधायक अशोक चौधरी.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत रविवार (5 दिसंबर) मुजफ्फरपुर में थे. इस दौरान उन्होंने 450 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं समीक्षा बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिले के लिए कई बड़ी घोषणा कर दी. जिसमे रिंग रोड, सबहा -मरिचा रोड, मधुरपट्टी में पुल जैसे कई बड़ी सौगात दी. सीएम नीतीश ने खुद मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र के बेहद महत्वपूर्ण सड़क सबहा -मरिचा रोड को बनाने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद सकरा के जदयू विधायक अशोक चौधरी भावुक हो गये.
सकरा के जदयू विधायक अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश ने जो सकरा के लिए ऐलान किया है उससे बेहद उत्साहित हूं. मुझे जीते हुए 4 साल हो गए, लगातार इस सड़क के निर्माण की डिमांड पब्लिक कर रही थी, अब सीएम ने खुद ऐलान कर सकरा और मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात दे दी है. सकरा विधायक ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं, मुझे इस दिन का काफी वक्त से इंतजार था. मैंने क्षेत्र में वादा किया था कि अगर रोड नहीं बनवा पाउंगा तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. अब सीएम नीतीश ने खुद इस सड़क को बनाने की बात कहकर सबका दिल जीत लिया है.
आपको बता दें कि सकरा विधानसभा क्षेत्र के सबहा से मरिचा जाने वाली सड़क जिसकी कुल लम्बाई 14 किलोमीटर है. ये सड़क ग्रामीण क्षेत्र को सीधा पटना से जोड़ती है, करीब एक दशक से सड़क की स्थिति जर्जर है. ऐसे में अब सीएम ने खुद इसे महत्वपूर्ण सड़क बताकर जल्द बनाने का ऐलान कर दिया है जिससे लोगों में खुशी है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में जिले के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में करीब 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में रिंग रोड का निर्मण कराने की भी घोषणा की.
इसके साथ ही रामदयालु चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या को ‘दूर करने के लिए गोबरसही एवं रामदयालु नगर में रेलवे क्रॉसिंग पर आर०ओ०बी० का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा. मधौल-रामदयालु पथ का चौड़ीकरण भी किया जायेगा. सबहा चौक से मरीचा तक पथ का निर्माण कराया जायेगा. यह पथ बहुत ही महत्वपूर्ण है. वहीं, चांदनी चौक से बखरी रोड बाईपास सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा. चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल सहित सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा.
मुजफ्फरपुर जिले में कई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण और गायघाट प्रखंड के भटगामा से मधुरपट्टी घाट पर पुल निर्माण भी कराया जाएगा. औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत अंतर्गत तकिया टोला एवं मथुरापुर पंचायत के सुन्दरखौली में तीन पुलों का निर्माण किया जाएगा. बंदरा प्रखंड अंतर्गत बड़गांव से शंकरपुर तक पथ का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैण्ड का नाम अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर किया जायेगा.
Tags: CM Nitish Kumar, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed