INS तेग ने समुद्र में डूबे जहाज से 16 में 9 लोगों को बचाया बचाव अभियान जारी

ओमान के समुद्र में तीन दिन पहले डूबे तेल टैंकर जहाज पर सवार 9 लोगों को बचा लिया गया है. भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तेग ने 8 भारतीयों और एक श्रीलंकाई नागरिक को बचाया है.

INS तेग ने समुद्र में डूबे जहाज से 16 में 9 लोगों को बचाया बचाव अभियान जारी
ओमान तट के नजदीक तीन दिन पहले डूबे कोमोरोस के झंडे वाले मालवाहक जहाज पर सवार 13 भारतीयों में से आठ को बचा लिया गया है. जहाज एमटी फाल्कन प्रेस्टीज, जोकि एक तेल टैंकर था 14 जुलाई को डूब गया था और उस पर 13 भारतीय नाविक सवार थे. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने सोमवार को बताया कि टैंकर दुक्म शहर में रस मदराकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में डूब गया. जहाजरानी वेबसाइट ‘मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम’ के अनुसार, यह जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाह से रवाना हुआ था और यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था. दुक्म बंदरगाह ओमान की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का केंद्र है. भारतीय नौसेना ने बुधवार को ‘प्रेस्टीज फाल्कन’ के पलट जाने के बाद खोज और बचाव अभियान के दौरान आठ भारतीयों और एक श्रीलंकाई सहित चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया. इस मिशन के लिए युद्धपोत आईएनएस तेग को तैनात किया गया था. भारतीय नौसेना का लंबी दूरी का समुद्री टोही विमान P8I भी जीवित बचे लोगों की तलाश में सहायता कर रहा है. ओमानी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित समुद्री सुरक्षा केंद्र -एमएससी ने बताया कि जहाज के चालक दल के एक सदस्य को मृत पाया गया था. एमएससी की ओर से कहा गया है कि खोज और बचाव अभियानों ने तेल टैंकर प्रेस्टीज फाल्कन के 10 चालक दल के सदस्यों को ढूंढ लिया है, जिनमें से 9 जीवित पाए गए हैं. दुख की बात है कि चालक दल का एक सदस्य मृत पाया गया. जानकारी के अनुसार, जहाज एमटी फाल्कन प्रेस्टीज ने 14 जुलाई को रात लगभग 10 बजे ओमान के तट पर इमरजेंसी मैसेज भेजा था. इस जहाज पर चालक दल के 16 सदस्य सवार थे जिनमें से 13 भारतीय थे. Tags: Indian navyFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 23:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed