IND vs NZ: शिखर धवन बोले…अब तीसरे मैच का इंतजार संजु सैमसन को न खिलाने की बताई वजह
IND vs NZ : टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच रविवार को हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जा रहा वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. मैच पूरा न होने से भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी मायूस दिखे. उन्होंने कहा कि अब तीसरे मैच का इंतजार रहेगा.
छठे गेंदबाज की वजह से संजु को बाहर बैठना पड़ा
शिखर धवन ने कहा कि हम चाहते थे कि टीम में छठा गेंदबाज आए, इसलिए संजु सैमसन को बाहर बैठना पड़ा. हुडा के साथ ही दीपक चाहर को चुना गया क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं. उन्होंने कहा, एक टीम के तौर पर हम अपनी प्रक्रियाओं को ठीक कर क्राइस्टचर्च में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
1-0 से आगे है कीवी टीम
तीन वनडे मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है. भारतीय टीम अब सीरीज पर कब्जा तो नहीं कर सकती लेकिन, उसके पास आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका जरूर है. दूसरे वनडे में भारत ने दो बदलाव करते हुए संजु सैमसन और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हुडा और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: India vs new zealand, Sanju Samson, Shikhar dhawan, Team indiaFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 14:54 IST