कई राज्यों में बंद हुए स्कूल कहीं रथयात्रा कहीं तेज बारिश का अलर्ट

Schools Closed in July: जुलाई महीने की शुरुआत स्कूल खुलने के साथ हुई है. ज्यादातर राज्यों में 01 जुलाई से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि बारिश के मौसम और कई जगहों पर ऑरेंज व रेड अलर्ट को देखते हुए 1-2 दिनों की छुट्टियां भी कर दी गई हैं. जानिए कल बारिश और त्योहार के चलते कहां-कहां स्कूल बंद रहेंगे.

कई राज्यों में बंद हुए स्कूल कहीं रथयात्रा कहीं तेज बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली (Schools Closed in July). मई-जून में हीटवेव झेलने के बाद उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जुलाई से मौसम सुहावना हो गया है. यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. इसी बीच ओडिशा में स्थित पुरी जगन्नाथ धाम में रथयात्रा निकालने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इन सभी स्थितियों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, जुलाई के महीने में सिर्फ बारिश, जगन्नाथ यात्रा और मोहर्रम के अवसर पर ही स्कूल बंद रहेंगे. उत्तराखंड के कई जिलों में जुलाई की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया था. उत्तराखंड के बागेश्वर में भारी बारिश के रेड अलर्ट की वजह से स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. जानिए बारिश, जगन्नाथ यात्रा और नीट यूजी विवाद के चलते हैदराबाद बंद के बीच कहां-कहां स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. Rain Alert: बारिश ने करवाई छुट्टी उत्तर भारत के ज्यादातर प्रदेश गर्मी से बेहाल थे. मई-जून में यहां लगातार हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया. अब मौसम में बदलाव के साथ कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. यह आदेश अलग-अलग जिलों की स्थिति के हिसाब से जारी किया जा रहा है. इसलिए बेहतर रहेगा कि सुबह स्कूल जाने से पहले अपने यहां का हाल चेक कर लें. यह भी पढ़ें- कोटा से भी मिल सकता है मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, जानें कब होगी काउंसलिंग Jagannath Rath Yatra: रथयात्रा के लिए 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल ओडिशा में जगन्नाथ रथयात्रा का काफी मान है. वैसे तो कई अन्य राज्यों में भी जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है लेकिन ओडिशा की बात कुछ खास है. पुरी जगन्नाथ धाम की वजह से ओडिशा की रथयात्रा सबसे खास मानी जाती है. 2024 में 2 सालों बाद जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है. ऐसे में लाखों लोग इसमें शामिल होंगे. इस स्थिति को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 2 दिनों के लिए स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है. यह भी पढ़ें- क्या NEET के बिना MBBS कर सकते हैं? 12वीं पास के लिए मेडिकल में हैं खूब मौके NEET UG Paper Leak Scam: हैदराबाद में नीट ने दिलवाई छुट्टी नीट यूजी 2024 विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीट यूजी पेपर लीक मामले में हर दिन नई गिरफ्तारी के साथ नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच स्टूडेंट्स यूनियन नीट यूजी री एग्जामिनेशन करवाने के लिए काफी प्रयासरत हैं. इसी को देखते हुए हैदराबाद के कई स्कूलों व कॉलेजों ने स्टूडेंट्स को व्हॉट्सऐप पर शिक्षण संस्थान बंद होने का मैसेज भेजा है. वह इस फैसले के जरिए स्टूडेंट्स यूनियन के प्रति अपना सपोर्ट दर्शा रहे हैं. कई शिक्षण संस्थानों में कल यानी 06 जुलाई को ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होगी. यह भी पढ़ें- सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, सिर्फ इस लिंक से तुरंत करें डाउनलोड Tags: Jagannath rath yatra news, NEET, Paper Leak, Rain alertFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed