सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: शूटर्स के लिये गाड़ी राजस्थान से गई थी! चूरू का हिस्ट्रशीटर गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में चूरू का हिस्ट्रीशीटर अरशद खान गिरफ्तार: पंजाब के मशहूर सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala murder case) के तार राजस्थान के चूरू जिले से जुड़ रहे हैं. मूसेवाला को मारने के लिये शूटर्स जिस गाड़ी में सवार होकर गये थे वह चूरू जिले से गई बताई जा रही है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में चूरू के सरदारशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर अशरद खान को चूरू सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार (Historysheeter Arshad Khan arrested) किया है. पढ़ें ताजा अपडेट.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: शूटर्स के लिये गाड़ी राजस्थान से गई थी! चूरू का हिस्ट्रशीटर गिरफ्तार
चूरू. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के तार राजस्थान के चूरू जिले से भी जुड़ने लगे हैं. सोमवार को पंजाब के मानसा थाने की पुलिस इस मामले को लेकर चूरू पहुंची. पंजाब पुलिस ने चूरू सेंट्रल जेल से हिस्ट्रीशीटर अरशद खान को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार (Historysheeter Arshad Khan arrested) किया है. मानसा पुलिस थाने के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई. अरशद की सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. सरदारशहर निवासी अरशद हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ सांप्रदायिक घटनाओं के साथ ही करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. मई 2022 में अरशद खान की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी. चूरू जिला जेल पहुंचे पंजाब के मानसा पुलिस थाने के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह, सब इंसपेक्टर दिलीप सिंह, एएसआई पाल सिंह, अमरजीत सिंह और हैड कांस्टेबल मंजीत सिंह सहित कई पुलिसकर्मी अरशद को कड़ी सुरक्षा में अपने साथ लेकर गये. हालांकि इस मामले में पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी बताने से कतरा रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो मूसेवाला हत्याकांड में काम ली गई एक बोलेरो के तार आरोपी अरशद खान से जुड़े हुए हैं. डेढ़ महीने पहले भी पंजाब पुलिस सरदारशहर आई थी पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक गाड़ी के मामले में सरदारशहर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर अरशद खान की संदिग्ध भूमिका रही थी. इसके चलते करीब डेढ़ महीने पहले भी पंजाब पुलिस सरदारशहर आई थी. वहां पंजाब पुलिस की टीम ने सरदारशहर के गांव सवाई डेलाना में एक घर में दस्तक भी दी थी. लेकिन पंजाब पुलिस वहां से खाली हाथ लौट गई थी. गाड़ी को हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा ने खरीदा था पंजाब पुलिस जिस बोलेरो की कुंडली खंगालने में जुटी है वह फरवरी के महीने में फतेहपुर निवासी शख्स आदित्य से खरीदी गई थी. उसे बीकानेर के हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा ने अपने गुर्गे महेंद्र सहारण के जरिये खरीदा था. महेन्द्र सहारण ने यह गाड़ी सरदारशहर निवासी अरशद अली को दी थी. सरदारशहर से ही यह बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी. उसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 07:07 IST