गांव की साधारण महिला ने नींबू से शुरू किया सफर… अब देशभर में बज रहा डंका

Jalore News: जालोर जिले के छोटे से गांव भेटाला की नीतू देवी ने दिखा दिया कि हिम्मत और हुनर से हर मुश्किल को अवसर में बदला जा सकता है. जब बाजार में नींबू के अच्छे दाम नहीं मिले, तो नीतू ने अपने पति के साथ मिलकर ऑर्गेनिक अचार बनाने की शुरुआत की. धीरे-धीरे गांव की अन्य 10 महिलाएँ भी इस काम से जुड़ गईं और आज यह अचार जयपुर, मुंबई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों तक अपनी पहचान बना चुका है.

गांव की साधारण महिला ने नींबू से शुरू किया सफर… अब देशभर में बज रहा डंका