CJI चंद्रचूड़ से सिंघवी ने पूछा युवावस्था का अमृत ASG की बात पर स्माइल
CJI चंद्रचूड़ से सिंघवी ने पूछा युवावस्था का अमृत ASG की बात पर स्माइल
CJI Chandrachud Last Working Day: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल में कई हाई-प्रोफाइल मामले आए, जिनमें संविधान पीठ का गठन कर मामले पर फैसले दिए गए. ये फैसले संवैधानिक और कानूनी तौर पर काफी दूरगामी हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को लास्ट वर्किंग डे था.
नई दिल्ली. देश के मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को आखिरी वर्किंग डे था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अनेकों सीनियर एडवोकेट ने सीजेआई चंद्रचूड़ को लेकर अपनी-अपनी भावनाएं रखीं. अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी के साथ ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, अभिषेक मनु सिंघवी जैसे वकीलों ने CJI को लेकर अपनी बातें रखीं. अभिषेक मनु सिंघवी ने तो सीजेआई चंद्रचूड़ की फिटनेश और काम करने के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण को देखते हुए ‘युवावस्था का अमृत’ बताने का आग्रह कर डाला. SG तुषार मेहता ने न्याय देने में उनकी निष्पक्षता की तारीफ करते कहा- हम आपके सामने अच्छे या बुरे मामलों में कभी भी हिचकिचाते नहीं थे. इस मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ सीजेआई डेजिग्नेट संजीव खन्ना, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी मौजूद थे.
CJI डीवाई चंद्रचूड़ के लास्ट वर्किंग डे पर किनने क्या कहा -:
भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी: हाल ही में ब्राजील में कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद सभी नाचने लगे. क्या होगा अगर मैं यहां सभी से आपकी (सीजेआई चंद्रचूड़) रिटायरमेंट पर नाचने के लिए कहूं और मुझे यकीन है कि अधिकांश लोग मेरे पक्ष में वोट देंगे.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता: न्याय देने में पूरी निष्पक्षता. हम आपके सामने अच्छे या बुरे मामलों में कभी भी हिचकिचाते नहीं थे. सरकार के लिए हमने कुछ जीते तो कई केस हारे, लेकिन हम जानते थे कि हमें अदालत को समझाने और अपनी बात रखने का मौका मिला. आपने हमेशा परिवार के मुखिया के रूप में स्टैंड लिया. DYC को वास्तव में याद किया जाएगा.
CJI बोले- यह आपकी अराजकता, मनमानी है… योगी सरकार को बुलडोजर एक्शन पर ‘सुप्रीम फटकार’
सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल: आप एक असाधारण पिता के असाधारण बेटे हैं.. हमेशा मुस्कुराते रहने वाले डॉ. चंद्रचूड़ आपका चेहरा हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा. एक न्यायाधीश के रूप में आपका आचरण अनुकरणीय था और जिस तरह से आपने समुदायों तक पहुंचकर दिखाया उनके लिए सम्मान का क्या मतलब है. हम संविधान के मूल्यों से बंधे हुए हैं. आपके पिता ने कोर्ट को तब संभाला जब अदालत में उथल-पुथल थी और आपने तब संभाला जब मामले उथल-पुथल वाले थे. आप जैसा कोई नहीं होगा जो उस कुर्सी को फिर से सुशोभित करेगा.
सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी: पिछले 42 वर्षों में आपकी ऊर्जा में केवल वृद्धि हुई है. आप धैर्य की सीमा को पार कर जाते हैं. आप हमेशा समय से परे हमारी बात सुनने में कामयाब रहे. आपने टेक्नोलॉजी और कोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए बहुत कुछ किया है जैसा किसी और ने नहीं किया. आपने हमें आईपैड के करीब भी लाया. आपने कई संविधान पीठों (7 और 9 जजों) की अध्यक्षता की और निर्णय लिखे. आपको हमें अपनी युवावस्था का अमृत भी बताना चाहिए.
सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी: वकीलों की बात पूरी तरह सुनी गई और मैं सीजेआई से तब मिला जब वह मुंबई में एएसजी थे और मैं दिल्ली में एएसजी था. हम अप्सरा पेन मार्ट के पीछे लंच करते थे. मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से आपके साथ लंच पर जाऊंगा. मैं जस्टिस खन्ना का स्वागत करता हूं. वह मेरे हाईकोर्ट से आते हैं और मेरे हाईकोर्ट से आखिरी सीजेआई 15 साल पहले जस्टिस सभरवाल थे.
ASG एसवी राजू: आपको हमेशा आपके निर्णयों और भाषणों के लिए याद किया जाएगा, जो हमेशा विचारोत्तेजक रहे हैं. एक वकील की इच्छा है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ कहें कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय जाना चाहिए. (सीजेआई चंद्रचूड़ ने इस पर हंसते हुए आश्चर्य व्यक्त किया)
सीनियर एडवोकेट राजीव शकधर: यदि आप समय को बीतने देते हैं तो आप हमेशा सोच सकते हैं कि क्या किया जा सकता था. मुझे लगता है कि आपने अपने पास मौजूद सभी समय का उपयोग किया है. आपने 24 घंटे के दिन को 48 घंटे में बदल दिया. लोग यह नहीं समझते कि एक जज के लिए कई परीक्षण और क्लेश होते हैं और आपको वह नहीं मिलता जो आप हमेशा चाहते हैं. मैं आपको हमेशा और हमेशा के लिए शुभकामनाएं देता हूं. किसी को मुकामल जहां नहीं मिलता, किसी को ज़मीं तो किसी को आसमान नहीं मिलता.
सीनियर एडवोकेट माधवी दीवान: आपके निरंतर योगिक व्यवहार के साथ यह एक शानदार यात्रा रही है. रोहतगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह महसूस करके नहीं किया कि उसकी कभी सुनवाई नहीं हुई. मैं कहूँगी कि कोई भी व्यक्ति यह महसूस करके नहीं गया कि उसकी कभी सुनवाई नहीं हुई. दीवान याद करती हैं कि कैसे वह श्रीमती चंद्रचूड़ से मिलीं और पूछा कि उनके पोते-पोतियां क्या बनना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वे पूर्व CJI बनना चाहते हैं.
Tags: Justice DY Chandrachud, National News, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 17:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed