शिव मंदिर की दीवार पर छुपा था 800 साल पुराना इतिहास धूल हटाते ही सब हैरान
Ancient stone inscription: तमिलनाडु के परमकुडी स्थित इमनेश्वरम शिव मंदिर में 800 साल पुराना पांड्य काल का शिलालेख मिला है. इसमें भूमि दान, कर माफी और धार्मिक आयोजनों की जानकारी है, जो उस दौर के इतिहास को उजागर करती है.
