कोर्ट नहीं आ सकते गरीब बुजुर्ग ने लगाई गुहार फिर मीलॉर्ड ने उठाया ये कदम
Courtroom News: तेलंगाना के बोधन कस्बे में जज एसम्पेल्ली साई शिवा ने बुजुर्ग कपल को इंसाफ देने के लिए सड़क पर ही फैसला सुनाया. कपल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप झूठा पाया गया. जज साबह के इस कदम की तारीफ हो रही है.
