महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने की होड़ कांग्रेस अध्यक्ष बोले- केवल सही लोग बनेंगे मंत्री

Bihar News: महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने को लेकर कांग्रेस के तमाम विधायक दिल्ली में आलाकमान के यहां लॉबिंग के प्रयास में जुटे हैं. इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मदन मोहन झा ने कहा कि नई सरकार में मंत्री बनने की होड़ नहीं लगी हुई है. इस बार जो भी होगा, एकदम साफ सुथरा और सही लोगों को मंत्री बनाया जाएगा

महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने की होड़ कांग्रेस अध्यक्ष बोले- केवल सही लोग बनेंगे मंत्री
पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government) में मंत्री बनने की होड़ लगी हुई है. महागठबंधन के तमाम दलों के नेता अपने-अपने आलाकमान की हाजिरी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के तमाम विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं और लगातार आलाकमान से संपर्क बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के कई विधायकों ने अपनी-अपनी जाति का हवाला देकर मंत्री बनाने की मांग भी की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) भी शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मदन मोहन झा ने कहा कि नई सरकार में मंत्री बनने की होड़ नहीं लगी हुई है. इस बार जो भी होगा, एकदम साफ सुथरा और सही लोगों को मंत्री बनाया जाएगा. सभी लोग (कांग्रेस के विधायक) दिल्ली गए हैं, हमें भी दिल्ली बुलाया गया है. वहीं, बीजेपी बीते 48 घंटे में बिहार में अपराध के बढ़े ग्राफ को लेकर हमलावर हो गई है. इस पर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अभी हमारी सरकार के बने हुए तीन दिन हुए हुए हैं तो अभी कोई ऐसी कोई बड़ी अपराधिक वारदात नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि यह सरकार अपराध पर नकेल कसेगी. छपरा में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई है इस पर उन्होंने कहा कि नई सरकार बनी है इस पर समीक्षा की जाएगी और कड़ाई से शराबबंदी कानून लागू किया जाएगा. इस दौरान मदन मोहन झा ने रक्षाबंधन के अवसर पर एयरपोर्ट पर ही अपनी बहन से राखी बंधवाई. बता दें कि वर्तमान बिहार विधानसभा में कांग्रेस के 19 सदस्य हैं. पार्टी बिना शर्त नीतीश कुमार की सरकार को अपना समर्थन दे रही है. हालांकि, कांग्रेस के कई विधायक मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए जाने की आस लगाए बैठे हैं, इसी क्रम में वो दिल्ली आलाकमान के यहां दौड़ लगा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Congress, Bihar News in hindi, Mahagathbandhan, Nitish GovernmentFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 16:55 IST