क्या सच में CM ममता बनर्जी बांग्लदेशी रिफ्यूजियों को शरण दे सकती हैं
क्या सच में CM ममता बनर्जी बांग्लदेशी रिफ्यूजियों को शरण दे सकती हैं
Center vs Mamata Government: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद केंद्र बनाम राज्य की बहस शुरू हो गई है.
नई दिल्ली. पड़ोसी देश बांग्लादेश इन दिनों आरक्षण विरोधी हिंसा की आग में झुलस रहा है. इसकी दहक सीमा पर पश्चिम बंगाल में भी महसूस की जाने लगी है. बांग्लादेश की सीमा से लगते पश्चिम बंगाल में इसकी सियासी गर्मी पहुंचने लगी है. रविवार को एक रैली में सीएम ममता बनर्जी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद सियासत गर्मा गई है. दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पड़ोसी देश में जारी हिंसा के पीड़ितों के लिए उनके दरवाजे खुले हैं और वह उन्हें पश्चिम बंगाल में शरण देने को तैयार हैं. उनके बाद सियासी भूचाल आ गया है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या राज्यों को दूसरे देश से आने वाले शरणार्थियों को शरण देने का अधिकार है?
Tags: Bangladesh news, CM Mamata Banerjee, National NewsFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 23:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed