खत्म हुआ पर्यटकों का इंतजार आपकी मनपसंद ट्रेन पांच महीने बाद पटरी पर लौटी
नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन पांच महीने बाद फिर शुरू हुई, 118 साल पुरानी यह हेरिटेज रेलवे पर्यटकों के लिए आकर्षण है. अमन लॉज-माथेरान शटल भी नियमित सेवा दे रही है. 21 किलोमीटर लंबे नेरल-माथेरान रूट की खूबसूरत घाटी वाली पटरी जून की शुरुआत में भारी बारिश के चलते बंद कर दी गई थी.