डेढ़ लाख का फोन 35000 में करोड़ों कमाने वाले इस शख्स के सामने भरने लगे पानी
डेढ़ लाख का फोन 35000 में करोड़ों कमाने वाले इस शख्स के सामने भरने लगे पानी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने करोल बाग के बेदनपुरा में चल रहे एक हाई-टेक नकली मोबाइल रैकेट का पर्दाफाश किया है. 8वीं पास मास्टरमाइंड हकीम अपने साथियों के साथ मिलकर चीन से आए पार्ट्स से सैमसंग के महंगे अल्ट्रा, फोल्ड और फ्लिप मॉडल्स असेंबल करता था. पुलिस ने 512 नकली फोन और फर्जी IMEI स्टिकर्स बरामद किए हैं. ये ठग असली बताकर 40 हजार तक में फोन बेचते थे. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.