है तो ये साल का सबसे छोटा दिन लेकिन लोग कहते हैं इसे बड़ा दिनआखिर क्या है वजह

साल का सबसे छोटा दिन 21 दिसंबर को होता है लेकिन भारत में इसे बड़ा दिन कहा जाता है. और जब 25 दिसबंर से 1 जनवरी तक विंटर छुट्टियां होते हैं तो बड़े दिन की छुट्टियां कहते हैं जबकि दिन तब भी छोटे ही होते हैं. आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है और ऐसा होता है क्यों है. अगर विज्ञान से जाना जाए तो वो इसके बारे में क्या कहता है और पुरानी परिपाटी क्या कहती है.

है तो ये साल का सबसे छोटा दिन लेकिन लोग कहते हैं इसे बड़ा दिनआखिर क्या है वजह