जब पाक पर बरस रहा था ब्रह्मोस तब अल्लाह को क्यों याद कर रहे थे आसिम मुनीर
जहां दुनिया इस बयान को एक आधुनिक सेना के प्रमुख की बौद्धिक हार मान रही है, वहीं पाकिस्तानी मीडिया इसे महिमामंडित करने में जुटा है. पाकिस्तान के प्रमुख उर्दू अखबारों और न्यूज वेबसाइट्स ने इस बयान को हेडलाइन बनाते हुए लिखा है, पाक फौज पर अल्लाह का खास करम और मई में गैबी मदद ने दुश्मन को रोका.