नीट यूजी सिलेबस जारी डॉक्टर बनने के लिए करनी होगी इन विषयों की पढ़ाई
नीट यूजी सिलेबस जारी डॉक्टर बनने के लिए करनी होगी इन विषयों की पढ़ाई
NEET UG 2025 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 का अपडेटेड सिलेबस जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा की तैयारी इसी सिलेबस के हिसाब से करनी होगी.
नई दिल्ली (NEET UG 2025 Syllabus). नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 सिलेबस जारी कर दिया है. नीट यूजी 2025 परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होगी. नीट यूजी 2025 डेट से जुड़ा नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में इसी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे.
एनटीए ने नीट यूजी सिलेबस 2025 के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर इसकी जानकारी दी है (NEET UG Syllabus). नोटिफिकेशन में लिखा है- एनटीए सभी हितधारकों, विशेष रूप से इच्छुक उम्मीदवारों का ध्यान आकर्षित करती है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) यूजी – 2025 सिलेबस को अंतिम रूप दे दिया गया है. नीट यूजी 2025 सिलेबस एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 14 दिसंबर को अपलोड कर दिया गया है. एनटीए की वेबसाइट पर आज अपडेटेड सिलेबस जारी हुआ है.
NEET UG Syllabus 2025: नीट यूजी 2025 सिलेबस कहां चेक करें?
नीट यूजी 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in, neet.ntaonline.in और exams.nta.ac.in/NEET/ पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 सिलेबस neet.nta.nic.in, nta.ac.in और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 सिलेबस में 4 विषय हैं – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी (Medical Entrance Exam).
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद होम्योपैथी डॉक्टर कैसे बन सकते हैं? 20 लाख तक मिलती है सैलरी
How to download NEET UG Syllabus: नीट यूजी सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें?
एनटीए नीट यूजी सिलेबस 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- नीट यूजी 2025 सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होम पेज पर Public Notices में जाकर Syllabus for NEET (UG) 2025 Examination ऑप्शन पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में सिलेबस ओपन हो जाएगा.
4- नीट यूजी सिलेबस 2025 चेक करके उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. इससे पढ़ाई करते समय इसे चेक करते रहना आसान हो जाएगा.
नीट यूजी सिलेबस 2025 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा सिलेबस के साथ ही उसका एग्जाम पैटर्न भी चेक कर लेना चाहिए.
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed