हिमाचल चुनावः कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची अब तक 67 नामों का ऐलान1 सीट पर चल रहा मंथन

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने किन्नौर अनुसूचित जनजाति ‘एसटी’ सीट से मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी को फिर से टिकट दिया है. इसके साथ ही जयसिंहपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से यादविंदर गोमा को मैदान में उतारा है.

हिमाचल चुनावः कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची अब तक 67 नामों का ऐलान1 सीट पर चल रहा मंथन
नई दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने किन्नौर अनुसूचित जनजाति ‘एसटी’ सीट से मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी को फिर से टिकट दिया है. इसके साथ ही जयसिंहपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से यादविंदर गोमा को मैदान में उतारा है. हिमाचल युवा कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष निगम भंडारी ने किन्नौर से पार्टी के नामांकन के लिए बोली लगाई थी. कांग्रेस ने मनाली सीट से भुवनेश्वर गौर को मैदान में उतारा और पावंटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र से किरणेश जंग को फिर से टिकट दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहाड़ी राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होने हैं और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. 67 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है कांग्रेस कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 63 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.  राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. दूसरी सूची के अनुसार, शिमला से हरीश जनार्थ, बिलासपुर से भूम्बेर ठाकुर, धरमपुर से चंद्रशेखर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दिया गया है. कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं. मंगलवार को आई सूची में पूर्व सीएम के पुत्र को मिला था टिकट गत मंगलवार को पार्टी ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal Congress, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 18:36 IST