भारतीय सेना के असॉल्ट डॉग को मरणोपरांत मिला वीरता पुरस्कार अद्भुत है एक्सल की वीरता की कहानी जानें

Army dog Axel gallantry award: इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर भारतीय सेना के स्वान एक्सल को उनके अदम्य साहस के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में एक्सल की भूमिका वीरता से भरी हुई है.

भारतीय सेना के असॉल्ट डॉग को मरणोपरांत मिला वीरता पुरस्कार अद्भुत है एक्सल की वीरता की कहानी जानें
नई दिल्ली. इस बार भारतीय सेना के स्वान (कुत्ता) एक्सल वीरता पुरस्कार पाने वालों की सूची में शामिल है. एक्सल की वीरता की कहानी अद्भुत है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में एक्सल ने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी सूझबूझ, वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया था. एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान ही एक्सल को आतंकियों ने पिछले महीने गोली मार दी थी जिससे एक्सल शहीद हो गए थे. एक्सल दो साल का था जब उसने 30 जुलाई को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान देश के लिए अपना बलिदान दे दिया. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सेना के कुत्ते ‘एक्सल’ को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कई मौके पर एक्सल ने आतंकियों का पता लगाया था ‘एक्सल’ की 29 राष्ट्रीय राइफल में तैनाती थी. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में कई मौकों पर एक्सल ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. एक्सल ने सुरक्षा बलों को कई बार आतंकी का पता लगाने में मदद की थी. आखिरी बार 30 जुलाई 2022 को बारामूला में एक्सल ने आतंकियों का पता लगाया था जिसके बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुआ था. इस मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. इसी दौरान आतंकियों ने एक्सल पर गोली चला दी. इसी मुठभेड़ में एक्सल शहीद हो गया था. इसके बाद भारतीय सेना ने एक्सल को श्रद्धांजलि दी थी. सेना ने एक ट्वीट में कहा था, चिनारकॉर्प्स सेना एक्सल की वीरता और बलिदान को सलाम करता है, जिसने बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. 107 को वीरता पुरस्कार गौरतलब है कि इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 107 वीरता पुरस्कारों की घोषणा की है. वीरता पुरस्कारों में तीन कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, दो ‘बार टू सेना मेडल’ (वीरता पुरस्कार), 81 सेना मेडल (वीरता पुरस्कार), एक नौसेना मेडल (वीरता पुरस्कार) और सात वायुसेना मेडल (वीरता पुरस्कार) शामिल हैं. इनमें स्वान एक्सल भी शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian armyFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 07:31 IST