Video: 40 साल बाद 40 मिनट की उड़ान एयरफोर्स चीफ ने MiG 21 को दी शानदार विदाई
Video: 40 साल बाद 40 मिनट की उड़ान एयरफोर्स चीफ ने MiG 21 को दी शानदार विदाई
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने अपने ही अंदाज में मिग-21 को विदाई दी. एयरफोर्स ने इसका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एपी सिंह को मिग-21 पर आखिरी उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है. करीब 40 साल बाद उन्होंने मिग-21 में 40-40 मिनट की पांच उड़ानें भरीं. यह क्षण वायुसेना और देश दोनों के लिए ऐतिहासिक रहा.भारतीय वायुसेना का यह सबसे पुराना लड़ाकू विमान 26 सितंबर को रिटायर हो जाएगा. मिग-21 ने दशकों तक भारतीय आसमान की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है और कई युद्धों में अपनी ताक़त साबित की है.