CWC: चाइनीज इटालियनफ्रेंच के साथ 70 डिश वाला मेन्यू राहुल के लिए खास इंतजाम
CWC: चाइनीज इटालियनफ्रेंच के साथ 70 डिश वाला मेन्यू राहुल के लिए खास इंतजाम
Congress CWC Meeting : मैक्सिकन, चाइनीज, इटालियन और फ्रेंच क्यूजिन और बिहार का खास लिट्टी चोखा... जी हां ये इंतजाम कांग्रेस वर्किंग कमिटी में आने वाले पार्टी नेताओं के खान-पान के लिए किए गए हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर पटना में पार्टी नेताओं के लिए 175 होटल रूम बुक किए गए हैं और 300 से ज्यादा कमरे रिजर्व (आरक्षित) किए गए हैं. सदाकत आश्रम परिसर में एयरकंडीशन्ड जर्मन हैंगर लगाया गया है, जिसमें विभिन्न राज्यों की संस्कृति को पेंटिंग के जरिए दिखाया जाएगा. खान-पान का भी विशेष मेन्यू तैयार किया गया है.