कोरोना ने पति की जान ली अब घर चलाने को स्कूटी बेचनी चाहीतो सरकारी नियम आया आड़े

HP News: महिला रीतू सूद ने कहा कि पति की मौत के बाद उन्हें घर चलाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वह अपने पति की स्कूटी बेचने आई थी, लेकिन यहां उनकी स्कूटी की आधी कीमत केवल जुर्माने में जा रही है.

कोरोना ने पति की जान ली अब घर चलाने को स्कूटी बेचनी चाहीतो सरकारी नियम आया आड़े
सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. सरकारी नियमों के चलते महिला अपनी स्कूटी नहीं बेच पा रही है. उल्टा उस पर करीब 18 हजार रुपये जुर्माना भरने को कहा गया है. दरअसल, सोलन की महिला रीतू सूद  के पति का देहांत दो साल पहले कोरोना से हो गया था. उसके बाद उनका परिवार भी कोरोना से पीड़ित हो गया. घर के मुखिया के चले जाने से आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई. नौबत यहां तक आन पड़ी कि पति कि निशानी स्कूटी तक बेचनी पड़ रही है. लेकिन जैसे ही महिला इस स्कूटी को बेचने के लिए मिनी सचिवालय पहुंची तो वहां पता चला कि इस पर करीबन 18 हज़ार रुपये जुर्माना है. क्योंकि, नियमानुसार पति की मृत्यु के बाद स्कूटी अपने नाम पर समय रहते हस्तांतरित नहीं करवाया. 2022 का नियम 2020 के लिए कैसे लागू आपको जानकर हैरानी यह होगी कि यह नियम साल 2022 में बना है और पति की मृत्यु 2020 में हुई हुई है, लेकिन इस नियम के आगे सभी अधिकारी नतमस्तक हैं और दबी जुबान से कह रहे हैं कि इसमें बदलाव होना चाहिए, लेकिन यह बदलवा कैसे होगा, इस बारे में कोई नहीं जानता. शहरी कांग्रेस अध्यक्ष इस महिला की मदद के लिए आगे आए और इस परेशानी को प्रशासनिक अधिकारियों के आगे रखा. लेकिन उसके बावजूद कुछ नहीं हो पाया. अंकुश सूद ने कहा कि उन्हें यहाँ आ कर पता चला कि इस तरह के कई मामले यहाँ पर लंबित है, जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है. जुर्माने को प्रदेश सरकार माफ़ करे- महिला महिला रीतू सूद  ने कहा कि पति की मौत के बाद उन्हें घर चलाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वह अपने पति की स्कूटी बेचने आई थी, लेकिन यहां उनकी स्कूटी की आधी कीमत केवल जुर्माने में जा रही है. इसकी वजह से उन्हें बेहद नुक्सान उठाना पड़ रहा है. इसलिए वह चाहती हैं कि इस जुर्माने को प्रदेश सरकार माफ़ करे. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से उनके पति की जान गई है. उसके बाद सरकारी कार्यालय बंद थे. उन्हें इतनी सुधबुध भी नहीं थी कि वाहनों को अपने नाम करवाना है. अब उन्हें बेहद दिक्क्तें आ रही हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Corona Virus, Himachal pradesh, SolanFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 06:59 IST