नई दिल्ली. देश के राजनीतिक दलों के बीच अक्सर विनायक दामोदर सावरकर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग जारी रहती है. एक तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी सावरकर की विचारधारा पर सवाल उठाते हैं, तो बीजेपी और उनके सहयोगी उनको वीर सावरकर की उपाधि से नवाजते हैं और उनसे प्रेरणा लेने की बात कहते हैं. अब ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने वीर सावरकर के नाम पर दिल्ली में कॉलेज बनाने का फैसला किया है. इसके लिए 3 जनवरी को पीएम मोदी उसकी आधारशिला रख सकते हैं. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय का पहले ही नॉर्थ और साउथ कैंपस हैं. प्रस्तावित विश्वविद्यालय पूर्वी और पश्चिम दिल्ली में बनाए जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय अपने आने वाले नए कॉलेजों में से एक का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखने जा रहा है. यह फैसला दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 2021 में लिया था. जिसमें द्वारका और नजफगढ़ में तीन नए कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी. इन कॉलेजों में से एक कानून का कॉलेज होगा. सूत्रो के मुताबिक नजफगढ़ में बनने वाले कॉलेज का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा.
Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, Veer savarkar, Veer Savarkar Controversy, Vinayak Damodar SavarkarFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed