सड़कें छोड़िए जनाब यहां तो पूरा रेलवे स्टेशन ही डूब गया बारिश से बेहाल शहर

Uttarakhand Weather Update News:

सड़कें छोड़िए जनाब यहां तो पूरा रेलवे स्टेशन ही डूब गया बारिश से बेहाल शहर
Weather Update Today: बुधवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. कई इलाके तो जलमग्न हो गए. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. उत्तराखंड के हल्द्वानी में जबरदस्त बारिश देखने को मिली. यहां लालकुआं में तो इतनी बरसात हुई कि रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं. स्टेशन पर पानी भरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. नैनीताल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी में 111 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश के चलते गली, मोहल्लों में पानी भर गया. रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं. हल्द्वानी होकर गुजरने वाले सभी रास्ते पानी भरने के कारण बंद हो गए. पूरे इलाके में पानी भरने से प्रशासन हरकत में आ गया है. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी अपनी पूरी टीम के साथ पानी निकासी की व्यवस्था देख रहे हैं. जेसीबी मशीन और पंपसेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है. रकसिया नाला, देवखड़ी नाला, कलसिया नाला सहित कई इलाकों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. दिल्ली में भी बारिश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने जारी अपनी अधिसूचना में कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में भारी वर्षा हो सकती है, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. Tags: Delhi weather, Haldwani news, Uttrakhand, Weather newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 18:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed