ठंड भी नई रोक पाई माता के भक्तों को नए साल पर वैष्णो देवी में उमड़ा सैलाब

Vaishno Devi News: नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं. उनकी इच्छा है कि वे नए साल की शुरुआत माता रानी के दर्शन के साथ करें.

ठंड भी नई रोक पाई माता के भक्तों को नए साल पर वैष्णो देवी में उमड़ा सैलाब
कटरा. नए साल का स्वागत करने के लिए कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं का यह उत्साह और भक्ति का जज़्बा देखते ही बनता है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस अवसर पर विशेष इंतजाम भी किए हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और पूरा वातावरण माता रानी के जयकारों से गूंज रहा है. माता के दरबार में भक्त नए साल की शुरुआत माता के आशीर्वाद और पॉजिटिविटी के साथ करना चाहते हैं. माता रानी के भक्त, चाहे कितनी भी कठिनाई क्यों न हो, अपनी श्रद्धा के साथ माता के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करने को तैयार हैं. Tags: Jammu kashmir, Mata Vaishno Devi, Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed