2047 तक भारत बनेगा एक विकसित राष्ट्रसंविधान दिवस पर ओम बिरला ने दिया बड़ा संदेश
2047 तक भारत बनेगा एक विकसित राष्ट्रसंविधान दिवस पर ओम बिरला ने दिया बड़ा संदेश
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ और भारत गणराज्य बना. यह सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार और स्वतंत्रता देता है. इस मौके पर लोक स्पीकर ओम बिरला सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होने कहा भारत विश्व का सबसे जीवंत और सफल लोकतंत्र माना जाता है. हमारा संविधान हमारा गौरव है और संविधान की प्रस्तावना में लिखित शब्द "हम भारत के लोग" हमारी सामूहिक शक्ति, राष्ट्रीय एकता और जनकल्याण के लक्ष्य की सशक्त अभिव्यक्ति है.आज हम सभी का सामूहिक लक्ष्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है और यह लक्ष्य तभी पूर्ण होगा जब हम अपने जीवन में संविधान के मूल्यों और आदर्शों को अपनाएंगे. आइए, इस पावन दिवस पर हम अपने संकल्प को दृढ़ करें कि संविधान के मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करेंगे और हमारा निर्णय राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखेगा.