स्कूल टीचर्स से परेशान हुआ 9वीं का छात्र! दे दी जान पत्र में बयां की दास्तां
Karauli News : करौली में टीचर्स की कथित मारपीट और प्रताड़ना से परेशान होकर 9 कक्षा के एक छात्र ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने अपनी जान दे दी. लेकिन इससे पहले उसने माता-पिता के नाम एक पत्र लिखा. उसमें उसने स्कूल संचालक और दो टीचर्स को सजा दिलवाने की मांग की है. इस घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है.