स्कूल टीचर्स से परेशान हुआ 9वीं का छात्र! दे दी जान पत्र में बयां की दास्तां

Karauli News : करौली में टीचर्स की कथित मारपीट और प्रताड़ना से परेशान होकर 9 कक्षा के एक छात्र ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने अपनी जान दे दी. लेकिन इससे पहले उसने माता-पिता के नाम एक पत्र लिखा. उसमें उसने स्कूल संचालक और दो टीचर्स को सजा दिलवाने की मांग की है. इस घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है.

स्कूल टीचर्स से परेशान हुआ 9वीं का छात्र! दे दी जान पत्र में बयां की दास्तां