आदिवासी दिवस: मइयां योजना के बाद एक लाख की स्कीम का लाभ देने का सीएम का ऐलान

Adiwasi Diwas: झारखंड राज्य में इस वक्त मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. ग्रामीण इलाकों में खास कर आदिवासी बहुल इलाके में इस योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. आज आदिवासी महोत्सव के दिवस पर आज और बड़ी सौगात की उम्मीद लोग कर रहे हैं.

आदिवासी दिवस: मइयां योजना के बाद एक लाख की स्कीम का लाभ देने का सीएम का ऐलान
हाइलाइट्स झारखंड आदिवासी महोत्सव पर लोगों की निगाहें टिकीं. क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देंगे कोई बड़ी सौगात? रांची. झारखंड में आज से दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आगाज हो रहा है. वैसे तो देश भर में आदिवासी दिवस मनाया जायेगा, लेकिन झारखंड इसमें खास है. खास इस लिए की हमेशा से ही राज्य की राजनीति के केंद्र बिंदु में आदिवासी समाज ही रहा है. आदिवासियों की संस्कृति, उसकी अस्मिता, उसका संरक्षण का मुद्दा ही एक बड़ी आबादी प्रभावित करती है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बिरसा स्मृति उद्यान में महोत्सव का आयोजन किया है. इस महोत्सव से ठीक एक दिन पहले कोल्हान ही धरती से CM हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को एक बड़ी सौगात का ऐलान कर दिया है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि अगली बार सरकार बनने के बाद उनका लक्ष्य राज्य के हर एक घर और जरूरतमंद तक एक लाख रुपए तक की योजना का लाभ देने की घोषणा कर दी है. बता दें कि झारखंड राज्य में इस वक्त मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. ग्रामीण इलाकों में खास कर आदिवासी बहुल इलाके में इस योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपया सम्मान राशि देने का लक्ष्य है. आदिवासी महोत्सव के उदघाटन सत्र में इसकी चर्चा भी जरूर होगी. इसके साथ ही सबकी निगाहें CM हेमंत सोरेन पर टिकी रहेगी. हेमंत सोरेन आदिवासी दिवस पर कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं. वैसे इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.  मिजोरम, ओडिशा , उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ आदि अन्य राज्यों से कलाकार पारंपरिक आदिवासी नृत्य की अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. मेले में अखाड़ा दर्शन, 8 जनजातियों का गीत नृत्य,पद्मश्री मुकुंद नायक के द्वारा नागपुरी गीत नृत्य, जननी झूमर, वर्षा लकड़ा और उनके समूह द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की ऐतिहासिक गाथा का कथात्मक संगीतमय नृत्य नाटिका, संथाली बैंड (आधुनिक संथाली गायन वादन गायिका शेरोन मरांडी) द्वारा प्रस्तुति, झारखंड झरोखा लोक कला वाद्य यंत्र एवं परिधान की प्रस्तुति दी जाएगी.वहीं परिवर्तन संस्था के आदिवासी दिव्यांगों बच्चों द्वारा ट्राईबल कल्चर इन फ्रेगमैन स्टाइलिश इन परिधान दर्शन एवं आश्रम विद्यालय के छात्र और छात्राओं के द्वारा चारित्रिक गुणों पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी. Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Ranchi news, Tribes of IndiaFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed