मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस BJP कभी होने देगी अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी केवल अल्पसंख्यकों को खुश करने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों के लिए आरक्षण बढ़ाना चाहती है और इसके लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे को कम करना चाहती है.

मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस BJP कभी होने देगी अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. उन्होंने ने इसे कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा बताया और कहा कि पार्टी अन्य पिछड़े वर्गों यानी ओबीसी के लिए कोटा कम करके मुसलमानों के लिए आरक्षण बढ़ाना चाहती है. अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, ‘मैं देश की जनता को कहना चाहता हूं कि देश के दो राज्यों में धर्म के आधार पर आरक्षण अस्तित्व में है… जो गैर-संवैधानिक है. संविधान में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होगा. मगर दोनों राज्यों में जब कांग्रेस की सरकार थी तब धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया.’ ‘धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगी कांग्रेस’ गृह मंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘वो (कांग्रेस) ओबीसी का कोई कल्याण नहीं चाहते हैं, वो 50 प्रतिशत का सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं. लेकिन आज मैं फिर से एक बार इस सदन में जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे.’ अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को एक परिवार की निजी जागीर समझ लिया था और सत्ता में बने रहने के लिए उसमें संशोधन किया. उन्होंने कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि उसने कभी पिछड़े वर्गों के हित में काम नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना देश में तुष्टीकरण की राजनीति की शुरुआत थी. कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह मुस्लिम पर्सनल लॉ का समर्थन करती है.’ Tags: Amit shahFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 21:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed