कश्मीर नहीं PoK में पत्थरबाजीयह भारत का हिस्सा लेकर रहेंगे- अमित शाह
कश्मीर नहीं PoK में पत्थरबाजीयह भारत का हिस्सा लेकर रहेंगे- अमित शाह
Amit Shah on PoK: गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम उसे लेकर रहेंगे.
कोलकाता/सेराम्पोर/हुगली. गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीओके में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि PoK भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज PoK में पत्थरबाजी हो रही है, भारतीय कश्मीर में नहीं. सेराम्पोर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद एक समय अशांत रहे कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है.
पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा, ‘सरकार द्वारा 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन अब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं. पहले यहां आजादी के नारे सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं. पहले यहां पत्थर फेंके जाते थे, अब पीओके में पथराव हो रहा है.’ PoK पर कब्जे की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है. मैं कहना चाहता हूं कि वह भारत का हिस्सा है और हम उसे (PoK) लेंगे.’
प्रज्वल रेवन्ना, सीएए, लव जिहाद और लोकसभा चुनावों पर खुलकर बोले अमित शाह, पढ़ें पूरा इंटरव्यू
कभी भी एक पैसे लेने का आरोप नहीं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव ‘ इंडियन नेशनल इंक्लूजिव डेमोक्रेटिक अलायंस’ (इंडी) गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं और ईमानदार राजनेता नरेन्द्र मोदी के बीच चयन करने का चुनाव है. मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद कभी भी उनके खिलाफ एक पैसे का भी आरोप नहीं लगा.’ उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल को तय करना है कि वह घुसपैठिये चाहता है या शरणार्थियों के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए). बंगाल को तय करना है कि वह जिहाद के लिए वोट करना चाहता है या विकास के लिए वोट करना चाहता है.’
(इनपुट: पीटीआई)
Tags: Home Minister Amit Shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PoKFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed