किसी को नहीं देंगे समर्थन क्या बदल रहा है राजा भैया का मूड
किसी को नहीं देंगे समर्थन क्या बदल रहा है राजा भैया का मूड
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ से सपा प्रत्याशी एसपी पटेल बीती रात 10 बजे कुंडा विधायक राजा भैया से मिलने पहुंचे थे. एसपी पटेल ने राजा भैया से बातचीत कर लोकसभा चुनाव का समर्थन मांगा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राजा भैया का मूड बदल सकता है.
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में राजा भैया के किसी पार्टी को समर्थन नहीं देने का ऐलान करने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने किसी भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में ना समर्थन करने का ऐलान किया था, लेकिन अब बीती रात उनसे मिलने प्रतापगढ़ से सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ से सपा प्रत्याशी एसपी पटेल बीती रात 10 बजे कुंडा विधायक राजा भैया से मिलने पहुंचे थे. एसपी पटेल ने राजा भैया से बातचीत कर लोकसभा चुनाव का समर्थन मांगा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राजा भैया का मूड बदल सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा के प्रति राजा भैया की पार्टी का रुख नरम है.
यह भी पढ़ेंः राजा भैया ने किया ऐसा ऐलान, भाजपा और सपा में मच गई खलबली, लोकसभा चुनाव में लिया बड़ा फैसला
मंगलवार को राजा भैया ने कहा था कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल अब लोकसभा चुनाव में न्यूट्रल रहेगी. भाजपा और सपा के बीच सीधा चुनावी मुकाबला देखेगी. उन्होंने कहा था कि जनसत्ता दल ना भाजपा को समर्थन देगी, ना ही सपा समर्थन देगी. लेकिन प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह ने बीती रात राजा भैया से मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजा भैया की पार्टी का सपा की तरफ अप्रत्यक्ष झुकाव देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि राजा भैया ने आधिकारिक तौर पर भाजपा और सपा को समर्थन ना करने का किया ऐलान किया है. सबसे पहले सपा (समाजवादी पार्टी) प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने बेती राजमहल पहुंच राजा भैया से मुलाकात की थी. उनसे लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा था. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और सांसद व कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर राजा भैया के आवास पहुंचे. जहां सभी नेताओं के बीच बातचीत हुई. राजा भैया से समर्थन मांगा, लेकिन इन सभी को दरकिनार कर राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इंकार कर दिया था.
Tags: Loksabha Election 2024, Pratapgarh news, Raja bhaiyaFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed