प्रलय ब्रह्मोस और पिनाका यह तिकड़ी बनाएगी भारत की रॉकेट मिसाइल फोर्स क्या चीन-पाकिस्तान वाकई हैं हमसे आगे
India Rocket Missile Force: भारत ने इंटीग्रेटेड रॉकेट फोर्स IRF के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. इस फोर्स में प्रलय और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें और पिनाका रॉकेट सिस्टम शामिल होगा. इन तीनों की तिकड़ी से दुश्मन देश के ठिकाने पलक झपकते तबाह हो जाएंगे. अब सवाल है कि इस मामले में चीन और पाकिस्तान कहां हैं?