बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का सबसे छोटा कार्यालय सत्‍ता बदलते ही उठने लगी यह पुरानी मांग

Bihar News: बिहार में सत्‍ता का समीकरण बदलने के बाद राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने पार्टी ऑफिस को लेकर अपनी पुरानी मांग दोहराई है. राजद ने पार्टी कार्यालय के लिए और जमीन आवंटित करने की मांग की है. आरजेडी बिहार में एनडीए सरकार के समय भी यह मांग की थी. कांग्रेस पार्टी ने भी वीरचंद पटेल पथ पर कार्यालय आवंटित करने की मांग सरकार से की है.

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का सबसे छोटा कार्यालय सत्‍ता बदलते ही उठने लगी यह पुरानी मांग
पटना. बिहार में NDA की सरकार के पतन के बाद धीरे-धीरे काफी कुछ बदलने लगा है. इसी बदलाव के तहत सत्‍ता में प्रमुख सहयोगी और सूबे की सबसे बड़ी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल ने अपनी पुरानी मांग दोहराई है. आरजेडी ने पिछले एनडीए सरकार के समय भी यह मांग की थी. राजद ने सरकार से पार्टी ऑफिस के लिए अतिरिक्‍त जमीन देने की मांग की है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक ओर जहां राजद कार्यालय के विस्तार के लिए वीरचंद पटेल पथ पर सरकार से अतिरिक्त जमीन देने की मांग की है, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने दूसरे दलों की तरह कांग्रेस को भी वीरचंद पटेल पथ पर कार्यालय आवंटित करने की मांग की है. जगदानंद सिंह ने इससे पहले साल 2021 में भी यह मांग सरकार से की थी, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया था. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 1 साल पहले मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ‘न्याय के सिद्धांत’ का सवाल उठाया था और 14 हजार वर्ग फीट जमीन राजद को देने की मांग की थी. इससे पहले उन्होंने संबंधित विभाग को भी पत्र लिखा था. उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी बताया था कि JDU को 66000 वर्ग फीट, BJP को 52000 वर्ग फीट और RJD को 19842 वर्ग फीट जमीन दी गई है. अब नई सरकार बनने के बाद इस असमान वितरण को दूर करने की मांग पार्टी को तरफ से फिर से की गई है. बता दें कि अभी भी राजद सबसे बड़ी पार्टी है. BJP पर बरसे CM नीतीश कुमार के मंत्री, कहा- 2024 में बिहार से हो जाएगा सफाया  RJD-कांग्रेस की मांग जगदानंद सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से कहा था कि बिहार सरकार ने जेडीयू के कार्यालय विस्तार के लिए विधायकों के 24 आवासीय फ्लैटों को तोड़कर विस्तार की अनुमति ही नहीं दी, बल्कि उस पर करोड़ों रुपए से अधिक खर्च कर शानदार सभाकक्ष भी बना दिया गया. सार्वजनिक सड़क को भी परिसर की घेराबंदी में लेकर मिलर स्कूल तक विस्तार दे दिया गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि वीरचंद पटेल पथ एक प्रमुख सार्वजनिक स्थान है, जहां सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय हैं और आजादी के बाद अब तक कांग्रेस को इस स्थान पर कार्यालय आवंटित नहीं करना विडंबना पूर्ण है. उन्‍होंने सरकार से अविलंब इस मामले में कदम उठाने की मांग की है. भाजपा पर तंज अजीत शर्मा ने भाजपा पर भी तंज कसा है. भाजपा की मानें तो ऑफिस बड़ा करने से नहीं, बल्कि विचार बदलना होगा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि आवास बड़ा करने से या कार्यालय बड़ा करने से कोई बड़ा नहीं हो जाता. इसके लिए विचार बदलना होगा. राजद और कांग्रेस की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि डिमांड करने वाली दोनों पार्टियां सरकार में शामिल हैं और आपस में बैठकर इसका समाधान निकाला जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Congress, Bihar News, Mahagathbandhan, RJDFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 08:46 IST