214 किलोमीटर का मरीन ड्राइव! एक तरफ समंदर दूसरी ओर रेगिस्तान
214 किलोमीटर का मरीन ड्राइव! एक तरफ समंदर दूसरी ओर रेगिस्तान
Longest Marine Drive : अगर आपसे पूछा जाए तक देश का सबसे लंबा मरीन ड्राइव कौन सा है तो शायद आपके जेहन में मुंबई या चेन्नई का नाम आए, लेकिन हम आपको बताते हैं कि किस मरीन रोड पर आप घंटों ड्राइव कर सकते हैं.
हाइलाइट्स गुजरात में है देश का सबसे लंबा मरीन ड्राइव. इसकी लंबाई 214 किलोमीटर के आसपास है. इस सफर को पूरा करने में 4 घंटे लग जाते हैं.
नई दिल्ली. मरीन ड्राइव पर कार चलाना किसे पसंद नहीं. समंदर की लहरों के साथ सफर करने का आनंद और रोमांच ही कुछ और होता है. लेकिन, मुश्किल ये है कि मुंबई हो या चेन्नई कहीं भी 10-20 किलोमीटर से ज्यादा लंबा मरीन ड्राइव नहीं मिलता और सफर के शौकीनों के लिए यह दूरी सिर्फ कुछ पल का रोमांच ही लाती है. लेकिन, आज हम आपको देश के सबसे बड़े मरीन ड्राइव से आपका परिचय कराते हैं, जहां घंटों आप इस रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं.
देश का सबसे लंबा मरीन ड्राइव करीब 214 किलोमीटर लंबा है. जाहिर है कि इस दूरी को तय करने में आपको घंटों का समय लगेगा. अगर समय की बात की जाए तो अभी इस मरीन ड्राइव पर सफर पूरा करने में करीब 4 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन, यह समय आपको पता नहीं चलता, क्योंकि नजारा ही इतना खूबसूरत और रोमांचक होता है कि आपको सफर का पता ही नहीं चलता कि कब मंजिल सामने आ जाती है.
ये भी पढ़ें – पूरी तरह बदल जाएगी आयुष्मान योजना! ‘मिडिल क्लास’ को भी मुफ्त इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा
द्वारका से सोमनाथ तक जाता है रास्ता
दरअसल, यह मरीन ड्राइव राष्ट्रीय राजमार्ग 51 (NH51) के नाम से जाना जाता है. NH51 गुजरात में है और भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका से इसका सफर शुरू होकर 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा सोमनाथ के दरबार तक जाता है. 214 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को पार करने में आपको करीब 4 घंटे का समय लग जाता है. वैसे तो यह हाईवे 551 किलोमीटर का है, लेकिन इसमें 214 किलोमीटर का सफर अरब सागर के किनारे से पूरा होता है.
क्या है हाइवे की खासियत
दरअसल, NH51 अरब सागर के किनारे बनाया गया है, जिसके एक तरफ तो लहराता सागर है तो दूसरी ओर गुजरात का मीलों फैला रेगिस्तान आपके रोमांच को और बढ़ा देता है. पहले यह हाईवे 2 लेन का था, जिसे साल 2016 में ही 4 लेन का किया जा चुका है. टूरिज्म के लिहाज से तो यह हाईवे खास है ही इसके जरिये कारोबार को भी अच्छा-खासा बढ़ावा मिलता है.
और मजेदार होने वाला है सफर
NH51 या कहें कि द्वारका से सोमनाथ तक का सफर आगे और भी रोमांचक और मजेदार होने वाला है. गुजरात सरकार ने इस हाइवे के दोनों किनारों पर पेड़ लगाने की तैयारी कर ली है. योजना के तहत कुल 40,000 पेड़ लगाए जाएंगे और प्रति पेड़ को लगाने और उसकी 3 साल तक देखभाल करने में 3000 रुपये की लागत आएगी. इसके बाद यह रूट आपको यूरोप वाली फीलिंग देगा.
Tags: Business news, Expressway New Proposal, Marine DriveFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed