अनामिका गुप्ता मौत मामला : कानून सख्त मगर आरोपियों पर नरमी क्यों FIR में कई गंभीर बातें जिससे उठ रहे सवाल
अनामिका गुप्ता मौत मामला : कानून सख्त मगर आरोपियों पर नरमी क्यों FIR में कई गंभीर बातें जिससे उठ रहे सवाल
Patna Neet Student Anamika Gupta death case : पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्रा अनामिका गुप्ता की मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है. एक तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत को आत्महत्या से जोड़ने की बात सामने आई है, तो दूसरी तरफ पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में हत्या और साजिश का गंभीर आरोप लगाया गया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 108.3(5) के तहत दर्ज इस केस में पुलिस की सीमित कार्रवाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर के आरोपों के बीच विरोधाभास अब कई सवाल खड़े कर रहा है.