मुंह छिपाने की कोशिश करता रहा पर कालिख लगा चेहरा सामने आ ही गया!

Supaul Police Bribery Scandal: कई बार किसी के किये कुकृत्य के बाद वह अपना मुंह छिपा लेने की कोशिश तो करता है, लेकिन कालिख लगा चेहरा दुनिया की नजरों के सामने आ ही जाता है. ऐसा ही मामला सुपौल से सामने आया है जहां निगरानी विभाग ने एसडीपीओ के रीडर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आइये जानते हैं मामला क्या है.

मुंह छिपाने की कोशिश करता रहा पर कालिख लगा चेहरा सामने आ ही गया!