मुंह छिपाने की कोशिश करता रहा पर कालिख लगा चेहरा सामने आ ही गया!
Supaul Police Bribery Scandal: कई बार किसी के किये कुकृत्य के बाद वह अपना मुंह छिपा लेने की कोशिश तो करता है, लेकिन कालिख लगा चेहरा दुनिया की नजरों के सामने आ ही जाता है. ऐसा ही मामला सुपौल से सामने आया है जहां निगरानी विभाग ने एसडीपीओ के रीडर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आइये जानते हैं मामला क्या है.
