फीस- 23 लाख योग्यता- 12वीं पास IIM के इस कोर्स से बन जाएगी जिंदगी
फीस- 23 लाख योग्यता- 12वीं पास IIM के इस कोर्स से बन जाएगी जिंदगी
IIM Sirmaur: ज्यादातर आईआईएम एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं. इसमें एडमिशन लेने के लिए बैचलर्स कोर्स की डिग्री और कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. लेकिन कुछ आईआईएम ने अब 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए भी मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए हैं. इसमें भी ज्यादातर इंटीग्रेटेड कोर्सेस 5 साल के होते हैं. लेकिन आईआईएम सिरमौर से सिर्फ 4 साल में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली (IIM Sirmaur BMS Program). आईआईएम को देश का टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट माना जाता है. भारत में कुल 21 आईआईएम हैं. इनमें से जितने भी आईआईएम की स्थापना 2011 के बाद हुई थी, उन्हें बेबी आईआईएम कहा जाता है. ज्यादातर आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. लेकिन कुछ आईआईएम अपने इंटीग्रेटेड कोर्सेस में 12वीं पास स्टूडेंट्स को भी दाखिला दे रहे हैं. आईआईएम सिरमौर भी इसी लिस्ट में शामिल है.
आईआईएम सिरमौर को 2015 में स्थापित किया गया था. इस हिसाब से यह एक बेबी आईआईएम है (Baby IIMs List). 12वीं पास स्टूडेंट्स आईआईएम सिरमौर के बीएमएस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं (IIM Sirmaur Admissions). बैचलर्स ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यानी बीएमएस में एडमिशन के लिए संस्थान का पर्सनल इंटरव्यू पास करना जरूरी है. यह 4 साल का कोर्स है और इसकी मान्यता आईआईएम के एमबीए प्रोग्राम जितनी ही है.
IIM Sirmaur Admissions: 12वीं पास को आईआईएम सिरमौर में एडमिशन कैसे मिलेगा?
12वीं पास करने के बाद आईआईएम सिरमौर के बीएमएस कोर्स यानी बैचलर्स ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एडमिशन ले सकते हैं (IIM Admission After 12th). 12वीं पास स्टूडेंट्स को 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. इसके बाद सेलेक्टेड स्टूडेंट्स का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है. फिर फाइनल मार्क्स और इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें आईआईएम सिरमौर में एडमिशन दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग कोर्स, भारत में भी कर सकते हैं पढ़ाई, लाखों में कमाई
IIM Sirmaur Fees: आईआईएम सिरमौर की फीस कितनी है?
हिमाचल प्रदेश में स्थित आईआईएम सिरमौर का बीएमएस कोर्स 4 सालों का है. इसके हर साल में 2 सेमेस्टर हैं. आईआईएम सिरमौर की टोटल फीस 23 लाख 73 हजार रुपये है. छठे सेमेस्टर में हॉस्टल फीस नहीं ली जाती है क्योंकि तब ज्यादातर स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के लिए बाहर रहते हैं. इसके अलावा मेस फीस का चार्ज अलग से लिया जाता है.
फर्स्ट ईयर फीस (सेमेस्टर 1, 2)- 6,08,000 रुपये
सेकंड ईयर (सेमेस्टर 3, 4)- 5,65,000 रुपये
थर्ड ईयर (सेमेस्टर 5, 6)- 5,35,000 रुपये
फोर्थ ईयर (सेमेस्टर 7, 8)- 5,65,000 रुपये
यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर केस के बाद बदल गया सिस्टम, UPSC भर्ती परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव
IIM Sirmaur BMS Syllabus: आईआईएम सिरमौर बीएमएस प्रोग्राम सिलेबस
आईआईएम सिरमौर के बीएमएस प्रोग्राम का सिलेबस काफी विस्तृत है. इसमें स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल स्टडी एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी तैयार किया जाता है. आईआईएम सिरमौर बीएमएस प्रोग्राम सिलेबस के जरिेए स्टूडेंट्स को 4 साल में नौकरी के लिए तैयार किया जाता है. इनके सिलेबस में मैथ, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, फिलॉसफी, एथिक्स और ह्यूमन वैल्यूज, आईटी, स्पोर्ट्स एंड योग, मैनेजमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फ्रेंच, डांस एंड ड्रामा, क्रिटिकल थिंकिंग, कम्युनिकेशन आदि शामिल है.
Tags: Admission Guidelines, Career Tips, Top management collegeFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed