किसी के पास 931 करोड़ किसी के पास 15 लाख! ADR रिपोर्ट में सामने आई CM की दौलत
India Richest CM: भारत में मौजूदा 30 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का औसत 54.42 करोड़ रुपए है, लेकिन इसमें भारी असमानता देखने को मिलती है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 1,632 करोड़ रुपए की संपत्ति 30 सीएम ने घोषित की है. इनमें से दो मुख्यमंत्री अरबपति हैं. (सभी फोटो PTI)
