रांची जेल में डांस वीडियो ने पूरा सिस्टम हिला दिया अब जीरो टॉलरेंस नीति लागू

Ranchi Birsa Munda Jail New : झारखंड जेल ही जेल प्रबन्धन के लिए किरकिरी का कारण बन गए हैं. जेल का वीडियो जो बाहर सोशल मीडिया में वायरल हुआ उसे लेकर जेल प्रबन्धन ने जेलर और जेल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेवारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें नई जिम्मेवारियां दी है. जेल प्रबन्धन समीक्षा के बाद सख्त फैसले भी लिए है. जहां रांची के बिरसा मुंडा जेल के अंदर सभी कर्मियों को बदला गया है, वहीं वही कुछ को निलंबित तक किया गया है.

रांची जेल में डांस वीडियो ने पूरा सिस्टम हिला दिया अब जीरो टॉलरेंस नीति लागू