कैसा होगा CISF का तीसरा टेंयोर मुश्किल जगहों पर होगी पोस्टिंग छिनेगा अधिकार!
कैसा होगा CISF का तीसरा टेंयोर मुश्किल जगहों पर होगी पोस्टिंग छिनेगा अधिकार!
CISF News: 22 साल की नौकरी के बाद सीआईएसएफ के जवानों का तीसरा टेंयोर शुरू हो जाएगा. यह टेंयोर न केवल जवानों के लिए थोड़ा मुश्किल होने वाला है, बल्कि उनको हाल में मिला एक अधिकार भी कुछ समय के लिए छिन जाएगा. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
CISF News: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपनी नई ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी में जवानों और नॉन गजेटेड ऑफिसर्स के सर्विस को कुल चार टेंयोर में बांटा है. इसमें पहला टेंयोर 10 साल और दूसरा टेन्योंर 12 साल का रखा गया है. पहले टेंयोर को तीन-तीन साल की तीन पोस्टिंग और एक साल के एक्सटेंशन में बांटा गया है.
पहले टेंयोर में पोस्टिंग सीआईएसएफ मुख्यालय और सेक्टर मुख्यालय के महानिरीक्षक पर निर्भर करेगी. दस साल की इस नौकरी में जवानों और नॉन गजेटेड ऑफिसर्स को ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर चॉइस नहीं मिलेगी. वहीं 12 साल के दूसरे टेंयोर को सीआईएसएफ कर्मियों की तीन-तीन साल के अंतराल में चार ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी.
इस टेंयोर के दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों को तीन-तीन साल के अंतराल में 10-10 लोकेशन का ऑप्शन देने के लिए कहा जाएगा. यानी 12 सालों में उन्हें कुल 40 लोकेशन के ऑप्शन सीआईएसएफ मुख्यालय को देने होंगे. इन 40 लोकेशन्स में से उनकी पसंद की किन्हीं चार लोकेशन पर उनकी पोस्टिंग इन 12 वर्षों के टेंयोर के दौरान होगी. यह भी पढ़ें: CISF जवानों की ‘मनमर्जी’ के होंगे 12 साल, चॉइस की नौकरी के लिए मिलेंगे 40 लोकेशन, होंगे मजे ही मजे… नई ट्रांसफर-पोस्टिंग आने के बाद सीआईएसएफ के जवानों और नॉन गजेटेड ऑफिसर्स के लिए मजे ही मजे वाली स्थिति में है. अब इन जवानों और अधिकारियों को 12 साल की नौकरी मनमर्जी की लोकेशन पर करने की चॉइस होगी. इस चॉइस को लेकर क्या हैं पूरे नियम, जानने के लिए क्लिक करें.
22 साल की नौकरी के बाद शुरू होगा तीसरा टेंयोर
22 साल की नौकरी के बाद शुरू होगा सीआईएसएफ कर्मियों का तीसरा टेंयोर. यह टेंयोर कुल 6 वर्षों का होगा. इन छह वर्षों के टेन्योंर को तीन-तीन साल के अंतराल में दो बार ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी. पहले तीन साल नॉन चॉइस पोस्टिंग होगी और अगले तीस साल चॉइस पोस्टिंग के होंगे. इस टेंयोर में दोनों पोस्टिंग सीआईएसएफ मुख्यालय द्वारा की जाएंगी. यह भी पढ़ें: CISF: कैसे होंगे नौकरी के पहले 10 साल, कहां मिलेगी पोस्टिंग, कब किसकी चलेगी मर्जी, सबकुछ बेहद इंटरेस्टिंग… नई ट्रांसफर पॉलिसी आने के बाद सीआईएसएफ में नौकरी के पहले दस साल कैसे होंगे. इन दस सालों में जवानों को कहां-कहां पोस्टिंग मिल सकती है. पोस्टिंग करने का अधिकार किसके पास है… जानने के लिए क्लिक करें.
छिन जाएगा चॉइस पोस्टिंग का अधिकार
तीसरे टेंयोर में पहले तीन साल सीआईएसएफ कर्मियों की पोस्टिंग ऑउट ऑफ जोन में आने वाले हार्ड एरिया में की जाएगी. इस पोस्टिंग के दौरान जवानों से उनका चॉइस पोस्टिंग का अधिकार छिन जाएगा. हालांकि, उनके साथ यह दिक्कत महज तीन साल तक ही रहेगी. इसके बाद, इसी टेंयोर के अगले तीन साल उन्हें चॉइस पोस्टिंग के तौर मिलेंगे. यह भी पढ़ें: CISF: जवानों के लिए खास होंगी ये 4 तारीखें, अब इन्हीं तारीखों में होंगे तबादले, जानिए कब आ रही है पहली लिस्ट… सीआईएसएफ के कार्यरत जवानों से लेकर इंस्पेक्टर तक के लिए ये चार तारीखें बेहद काम की हैं. अब इन्हीं चार तारीखों में जवानों से लेकर नॉन गजेटेड ऑफिसर्स तक के तबादले किए जाएंगे. कौन-कौन सी हैं ये तारीखें, जानने के लिए क्लिक करें.
98 फीसदी बल सदस्य होंगे लाभांवित
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में सीआईएसएफ में कुल 1 लाख 94 हजार 053 है, जो देश की 359 महत्वपूर्ण इकाइयों में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. सीआईएसएफ की नई ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी का फायदा सुरक्षा बल के करीब 98 फीसदी को मिलने वाला है.
Tags: CISFFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed