नीट पीजी परीक्षा को लेकर फूटा गुस्सा एग्जाम सेंटर देखकर जताई नाराजगी

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को है. एनबीईएमएस ने नीट पीजी 2024 एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी कर दी है. इसे देखकर स्टूडेंट्स काफी नाराज हैं. दरअसल, बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें कई किलोमीटर दूर का सेंटर अलॉट किया गया है. इससे उन्हें नीट पीजी परीक्षा वाले दिन परेशानी होगी.

नीट पीजी परीक्षा को लेकर फूटा गुस्सा एग्जाम सेंटर देखकर जताई नाराजगी
नई दिल्ली (NEET PG 2024). 23 जून को रद्द हुई नीट पीजी परीक्षा अब 11 अगस्त को होगी. NBEMS ने नीट पीजी परीक्षा केंद्र की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि नीट पीजी 2024 एग्जाम सेंटर लिस्ट पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड होनी थी. लेकिन फिर स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके एग्जाम सेंटर की जानकारी दे दी गई. ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके चुने हुए एग्जाम सेंटर में से कोई भी अलॉट नहीं किया गया. नीट पीजी परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स ने नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन को घेरना शुरू कर दिया है. नीट पीजी उम्मीदवार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें बहुत असुविधाजनक एग्जाम सेंटर अलॉट किए गए हैं. इससे उन्हें परीक्षा वाले दिन काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. उन्हें आने-जाने के लिए न सिर्फ एक्सट्रा टाइम खर्च करना पड़ेगा, बल्कि वित्तीय परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षार्थी क्यों परेशान हैं? सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़े कई पोस्ट हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर ही परेशानी का जिक्र कर रहे हैं. एक कैंडिडेट की मानें तो NEET PG परीक्षा देने के लिए उसे पथनमथिट्टा से विशाखापट्टनम तक जाना पड़ेगा. उससे भी बड़ी परेशानी यह है कि उन्हें Exact परीक्षा केंद्र की जानकारी 2 दिन पहले मिलेगी. जिन शहरों में एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में दो घंटे लग जाते हैं, उनके लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है. यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा दोबारा नहीं होगी, SC का आया फैसला, CJI बोले- सिस्टमैटिक चूक नहीं NEET PG Exam: 12 घंटे की दूरी पर है परीक्षा केंद्र नीट पीजी परीक्षार्थी दीपक मेहरा ने सोशल मीडिया पर घर से एग्जाम सेंटर की दूरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. नीट पीजी परीक्षा केंद्र उनकी मौजूदा लोकेशन से करीब 714 किलोमीटर दूर है. कार से सफर तय करने पर उन्हें लगभग 12 घंटे लगेंगे. उसमें भी चेतावनी लिखकर आ रही है कि यह क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो सकता है. ऐसे में वह काफी परेशान हैं कि नीट पीजी परीक्षा केंद्र तक कैसे जाएं. इस स्थिति में ट्रेन, बस, फ्लाइट, होटल.. हर चीज का किराया भी बढ़ जाता है. Can NBE answer me how to travel for such long? Bookings, Floods, Room Availablity? ROUTES ARE AFFECTED, TRAIN DELAYS, FLIGHTS RATES HIKES? Stop playing with lives ! #neet #NEETPG @RahulGandhi #bjp @narendramodi @yadavakhilesh pic.twitter.com/6lsgQRxbMu — Deepak Mehra (@mahiniceboy) July 31, 2024 यह भी पढ़ें- क्या केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी वालों के बच्चे ही एडमिशन ले सकते हैं? NEET PG Exam Centre: ऑप्शन की लिस्ट से अलग है परीक्षा केंद्र नीट पीजी के ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने विकल्प के तौर पर जो 4 शहर चुने थे, उन्हें फाइनल परीक्षा केंद्र शहर के तौर पर उनमें से कोई भी अलॉट नहीं किया गया है. नीट पीजी अभ्यर्थी नवाजिश खान ने सोशल मीडिया पर लिखा- नीट पीजी परीक्षा का सेंटर अलॉटमेंट देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. यह उनके लिए फिजिकल, मेंटल और फाइनेंशियल शोषण से कम नहीं है. Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed