बस्ती: बस्ती जनपद में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है, बिना बिजली कनेक्शन के दिव्यांग व्यक्ति रामफेर ग्राम शिशई बाबू को 1.80 लाख का भारी भरकम बिल थमा दिया. बिना कनेक्शन 1.80 लाख का बिजली बिल देख कर दिव्यांग के होश उड़ गए. दिव्यांग अब बिजली विभाग के ऑफिसों के चक्कर लगा रहा है और कह रहा है कि साहब आज तक मैंने बिजली का कनेक्शन तक नहीं लिया न ही मेरे घर में एक बल्ब जला. लेकिन यह बिल मेरे नाम से कैसे आ गया.
वहीं दूसरा मामला लालगंज थाना के जिभियाँव गांव का है, जहां पर हसनरजा नाम के व्यक्ति को बिजली विभाग ने 82 हजार का बिल थमा दिया, जिसके बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए. तीन महीने पहले उपभोक्ता का मीटर रीडर से बहस हो गई थी, उस समय 799 रुपए बकाया था, जो अप्रैल माह में बिल जमा कर दिया था. जिसके बाद बिजली बिल 00 हो गया था. मीटर रीडर से बहस के बाद अप्रैल से अगस्त तक उपभोक्ता का बिजली बिल बढ़कर 82 हजार हो गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत अधिक्षण अभियंता कार्यालय में दर्ज कराई है.
मुख्य अभियंता ने क्या कहा
मुख्य अभियंता ने बताया कि प्रथम प्रकरण में दिव्यांग राम फेर ग्राम सिसई बाबू का कनेक्शन 1994 में पाया गया. 2016 में राम फेर का 75 हजार बिल बाकी था, जो अब बढ़कर 1.80 लाख हो चुका है.वहीं दूसरे प्रकरण के बारे में बताया कि जिभियाव गांव में हसन रजा के यहां स्टोर रीडिंग का मामला सामने आया है. स्टोर रीडिंग की वजह से 82 हजार बिल हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस मीटर रीडर की वजह से यहां स्टोर रीडिंग हुआ है, उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 09:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed