Ladakh Tourism: लद्दाख में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू जानें कहां-कहां की कराई जाएगी यात्रा

Ladakh Helicopter Services, ladakh tourism: लद्दाख के नागरिक उड्डयन विभाग के आदेश के अनुसार, हेलीकॉप्टर की सवारी करने को इच्छुक लोग वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं. लद्दाख के निवासियों के अलावा अन्य यात्रियों के लिए मंच पर एक अलग बुकिंग सुविधा मौजूद है.

Ladakh Tourism: लद्दाख में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू जानें कहां-कहां की कराई जाएगी यात्रा
नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू हो गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पर्यटकों के पहले समूह ने मंगलवार को यहां हेलीकॉप्टर की सवारी (Ladakh Helicopter Services) की. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर सेवाएं केंद्र शासित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगी. लद्दाख के नागरिक उड्डयन विभाग के आदेश के अनुसार, हेलीकॉप्टर की सवारी करने को इच्छुक लोग वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं. लद्दाख के निवासियों के अलावा अन्य यात्रियों के लिए मंच पर एक अलग बुकिंग सुविधा मौजूद है. सेवाओं के लिए 2 हेलिकॉप्टर को दी गई मंजूरी आदेशानुसार, टिकट की उपलब्धता यात्रियों की संख्या, मौसम की स्थिति या किसी अन्य परिचालन प्रतिबंध पर निर्भर करेगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दो हेलिकॉप्टर, पांच सीट वाले बी-3 और एमआई-172 के साथ इन सेवाओं को शुरू किया है. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में लेह, करगिल, पदुम, लिंग्शेद, डिबलिंग, नेराक, दिस्कित, तुर्तुक, श्रीनगर और जम्मू तक की यात्रा कराई जाएगी. इस खबर के सामने आने के बाद लेह-लद्दाख की यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के चेहरों में भी खुशी जरूर आ जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ladakh, Ladakh News, TourismFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 13:55 IST