इस रहस्यमयी नदी में छुपे हैं 1000 शिवलिंग सबका अपना नंदी कैसे होगा दर्शन
भारत की नेचर और विरासत काफी धनी है. अब तो सोशल मीडिया होने की वजह से लोगों की पहुंच बढ़ गई है वरना कई अनोखे चीज आज भी अनएक्सप्लोर्ड हैं. अभी कर्नाटक के एक नदी के बारे में पता चला है, जिसमें शिवलिंग भरे पड़े हैं.