हाइलाइट्सशिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सोमवार को दिल्ली से रवाना हुए थे.टोक्यो पहुंचने के बाद मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ एक 'सार्थक बैठक' भी की.यात्रा के दौरान वह शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद टोक्यो से दिल्ली पहुंच गए हैं. यात्रा के दौरान वह शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उनकी पत्नी के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी दिल्ली से जापान की राजधानी टोक्यो के लिए रवाना हुए थे. शिंजो आबे के अंतिम संस्कार से पहले मोदी ने किशिदा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक तथा वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने और क्षेत्र में एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समूहों और संस्थानों में एकसाथ काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ प्रधानमंत्री किशिदा के साथ सार्थक बैठक की। हमने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की.’
विदेश मंत्रालय ने करीब 25 मिनट तक चली इस बैठक पर एक बयान में कहा, ‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने को लेकर एक सार्थक विचार-विमर्श किया. उन्होंने कई क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.’ आबे के साथ मोदी के घनिष्ठ संबंध थे. मोदी ने कहा, ‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री आबे के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हूं. उन्होंने भारत-जापान संबंधों को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया और कई क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार भी किया.’
मोदी ने अपनी पिछली जापान यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस दौरान उनकी आबे के साथ लंबी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत आपको याद कर रहा है शिंजो आबे.’ गौरतलब है कि आबे (67) की आठ जुलाई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह दक्षिणी जापानी शहर नारा में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
मंगलवार की सुबह के समय यहां पहुंचे मोदी ने पहले कई वैश्विक नेताओं के साथ आबे को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने भारत-जापान संबंधों को प्रगाढ़ बनाने सहित जापान की विदेश नीति को नया रूप दिया था. टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख शामिल थे. जापान की क्योदो समाचार एजेंसी के अनुसार, मोदी के अलावा, 700 से अधिक विदेशी अतिथियों में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख भी शामिल रहे. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 01:37 IST