कांग्रेसः मतदाता सूची के बिना निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव G-23 नेताओं ने फिर दागे सवाल

Congress News: सांसदों के सवाल पर AICC केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पीसीसी प्रतिनिधियों के निर्वाचक मंडल को राज्य मुख्यालय में देखा जा सकता है. वहीं सभी उम्मीदवारों को उनके खिलाफ लड़ने वाले नेताओं की सूची भी सौंपी जाएगी.

कांग्रेसः मतदाता सूची के बिना निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव G-23 नेताओं ने फिर दागे सवाल
हाइलाइट्स'मतदाता सूची के बिना कांग्रेस अध्यक्ष पद के निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे?'मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रक्रिया पर खड़े किए सवालजैसा कांग्रेस में हो रहा है, वैसा तो क्लब के चुनावों में भी नहीं होता: तिवारी नई दिल्ली. कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर छिड़ा घमासान अब ट्वीटर पर भी खुलकर सामने आ गया है. पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद और G-23 में शुमार नेता मनीष तिवारी ने चुनावों की पारदर्शिता पर ही सवाल खड़े कर दिए. तिवारी सहित तीन सांसदों ने सार्वजनिक रूप से मांग की है कि मतदाता सूची को सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिसे कांग्रेस ने पुरानी प्रथा का हवाला देते हुए ठुकरा दिया है. TOI के मुताबिक रविवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में सबसे पहले यह मांग जी-23 के नेता आनंद शर्मा द्वारा उठाई गई थी, जिसके बाद एक अन्य असंतुष्ट नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि यह ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ के हित में किया जाना चाहिए. उन्हें ट्वीटर पर शशि थरूर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का समर्थन भी मिला. सांसदों के सवाल पर आईसीसी केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पीसीसी प्रतिनिधियों के निर्वाचक मंडल को राज्य मुख्यालय में देखा जा सकता है. वहीं सभी उम्मीदवारों को उनके खिलाफ लड़ने वाले नेताओं की सूची भी सौंपी जाएगी. साथ ही मतदाता सूची को छापने से मना करते हुए AICC महासचिव संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘यह एक आंतरिक प्रक्रिया है, और इसे सभी के देखने के लिए प्रकाशित नहीं किया जाना चाहिए. ऐसी कोई प्रथा नहीं है. हम पुरानी प्रथा का पालन करना जारी रखेंगे.’ ‘मतदाता का नाम-पता अनिवार्य’ कांग्रेस के पंजाब से सांसद मनीष तिवारी ने पारदर्शिता के लिए मतदाताओं के नाम और पते के साथ सूची को कांग्रेस की वेबसाइट पर डालने का आग्रह किया. मधुसूदन मिस्त्री के जवाब पर तिवारी ने सवाल किया कि क्या किसी को मतदाता सूची की जानकारी जुटाने के लिए देशभर के पीसीसी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे? तिवारी ने आगे कहा, ‘ऐसा तो क्लबों के चुनाव में भी नहीं होता है. इसलिए मैं निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए आपसे कांग्रेस की वोटर सूची के प्रकाशन की मांग कर रहा हूं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Manish Tewari, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 07:36 IST