मेट्रो एयरपोर्ट और पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 11200 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र को 11,200 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं. इसके तहत पुणे में मेट्रो लाइन, सोलापुर में एयरपोर्ट सहित कई विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

मेट्रो एयरपोर्ट और पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 11200 करोड़ की सौगात
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 11,200 करोड़ रुपये रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि पीएम मोदी पुणे मेट्रो के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वर्गेट तक के सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जिसके साथ ही पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो जाएगा. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वर्गेट के बीच अंडरग्राउंड सेक्शन की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट से कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला रखेंगे. इस पर लगभग 2,955 करोड़ रुपये की लागत आएगी. लगभग 5.46 किलोमीटर का यह दक्षिणी भाग मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज नामक तीन स्टेशनों के साथ पूरी तरह से अंडरग्राउंड है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाली एक परिवर्तनकारी परियोजना, बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएमओ ने बताया कि दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित यह परियोजना मराठवाड़ा क्षेत्र में एक जीवंत आर्थिक केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं रखती है. केंद्र सरकार ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल परियोजना लागत के साथ तीन चरणों में विकास के लिए इस परियोजना को मंजूरी दी है. पीएम मोदी सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, जिससे संपर्क (कनेक्टिविटी) में काफी सुधार होगा तथा सोलापुर पर्यटकों, व्यापारिक गतिविधियों के लिए आने वाले यात्रियों और निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा. पीएमओ के अनुसार सोलापुर में मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों को सेवा देने के लिए दोबारा से बनाया गया है. Tags: Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 09:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed