इस राज्य ने जारी किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 4960 उम्मीदवार सफल
इस राज्य ने जारी किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 4960 उम्मीदवार सफल
WBCS Prelims Result 2023: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जारी कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023-24 देने वाले सभी उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर रोल नंबर के जरिए अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा दे सकते हैं.
नई दिल्ली (WBCS Prelims Result 2023). पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सर्विसेस (एग्जीक्यूटिव) प्रीलिम्स एग्जाम 2023 रिजल्ट जारी कर दिया है. PSCWB प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4960 उम्मीदवार सफल हुए हैं. अब ये सभी अभ्यर्थी फाइनल मेरिट एग्जाम दे सकते हैं. पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस रिजल्ट psc.wb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2023 के माध्यम से विज्ञापित और 23 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वह ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं (WBCS Prelims Result 2024). बता दें कि सिर्फ सफल अभ्यर्थियों को राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 देने का मौका मिलेगा.
WBPSC Prelims Result 2023-24: 16 अगस्त से होनी है मुख्य परीक्षा
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 के दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा की डेट जारी कर चुका है. आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, WBPSC फाइनल मेरिट एग्जाम 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 के बीच होगा. हालांकि, बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन त्योहार का हवाला देते हुए 19 अगस्त को WBPSC मुख्य परीक्षा आयोजित न करने की मांग की है. आयोग इस पर फैसला ले सकता है.
यह भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब जारी होगा? देरी के साइड इफेक्ट्स क्या होंगे?
WBCS Prelims Result 2023-24: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक रिजल्ट कैसे चेक करें?
पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
1- सफल उम्मीदवारों की सूची चेक करने के लिए पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे ‘व्हॉट्स न्यू’ सेक्शन में एक्टिव WBCS प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट PDF फॉर्मेट में खुल जाएगी.
4- इस लिस्ट में Ctrl+F करके राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट चेक कर लें.
यह भी पढ़ें- अनंत अंबानी की दुल्हनिया ने कहां तक की है पढ़ाई? भरतनाट्यम के साथ बिजनेस में भी हैं स्टार
Tags: Sarkari Naukri, State Govt Jobs, West bengalFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed