प्रदीप पाराशर के राजस्थान बोर्ड के अध्यक्षों से रहे हैं खास संबंध जानें सबकुछ

Jaipur News : REET पेपर लीक केस में ED की गिरफ्त में आए प्रदीप पाराशर बड़े रसूख वाला है. उसके राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्षों के साथ काफी गहरे संबंध रहे हैं. वह लंबे समय से पद और धन की लालसा में गोटियां बिछाता रहा है. पढ़ें पूरा इतिहास.

प्रदीप पाराशर के राजस्थान बोर्ड के अध्यक्षों से रहे हैं खास संबंध जानें सबकुछ
जयपुर. REET पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार प्रदीप पाराशर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ तीसरे दिन भी जारी है. रीट पेपर लीक प्रकरण में ED ने शिक्षा संकुल के पूर्व संयोजक प्रदीप पाराशर के खिलाफ प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू की है. ED की प्रारंभिक पूछताछ में प्रदीप पाराशर ने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरण में कई अहम जानकारियां दी हैं. प्रदीप पाराशर की गहलोत सरकार के समय एक मंत्री से काफी नजदीकियां रही हैं. रीट पेपर लीक केस में ईडी के शिकंजे में आए प्रदीप पाराशर अपने रसूख के बूते साल 2011 और 2012 में भी कांग्रेस सरकार में आरटेट में भी कोऑर्डिनेटर बना था. उस समय राजस्थान बोर्ड के चेयरमैन सुभाष गर्ग थे. वह उनका काफी नजदीकी था. प्रदीप पाराशर बाद में बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए डीपी जारोली का भी नजदीकी दोस्त रहा है. उनके समय प्रदीप पाराशर को शिक्षा संकुल जयपुर में कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. रीट का पेपर जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के स्ट्रॉंग रूम से ही लीक किया गया था. यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है जानकारी के मुताबिक प्रदीप पाराशर मूलतया यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है. पूर्व में उसे रीट पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी ने झालावाड़ के सरकारी कॉलेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया था. उस समय एसओजी ने उससे करीब 36 घंटे पूछताछ की थी. बाद में पाराशर का जेल भेज दिया गया था. वहां से छूटने के बाद अब ईडी ने इस मामले में उस पर शिकंजा कसा है. पाराशर के लिए नया पैनल बनाया गया शिक्षा संकुल में रीट परीक्षा के लिए संयोजक के पद के लिए बनाए गए पैनल में पहले प्रदीप पारशर का नाम नहीं था. लिहाजा उस पैनल को रद्द किया गया. फिर उसमें प्रदीप पाराशर का नाम जोड़कर नया पैनल बनाया गया था. उसकी पत्नी प्रतिभा पाराशर जयपुर में एक निजी कॉलेज में व्याख्याता रही हैं. उसके बाद वह भी पति के रसूख के बूते राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडीकेंट मेंबर रही. ईडी पाराशर से गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है रीट पेपर लीक का खुलासा होने के बाद इसकी जांच एजेंसी एसओजी कई पापड़ बेलने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए प्रदीप पाराशर तक पहुंची थी. उसके बाद अब ईडी ने प्रदीप पाराशर की गिरफ्तारी कई रसूखदारों सांसें फूला दी है. इस मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जारोली समेत में गहलोत सरकार के एक मंत्री भी ईडी के राडार पर है. जांच में सामने आया है कि स्ट्रॉंग रूम से रामकृपाल मीणा नाम का शख्स पेपर लेकर बाजार में गया था. उसके बाद उदयराम के माध्यम से दलालों को REET का पेपर दिया गया था. ईडी पाराशर से गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed